

निजात अभियान के तहत सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देशी प्लेन शराब बेचने के लिए मोपका मेन रोड तरफ जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सेलर सीपत निवासी श्यामू रजक को पकड़ा, जिसके कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत ₹24000 है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी इं.एस.पी. जे.एस. पी. गुप्ता पुत्र रमेश साहू, पी.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आर.के. मिथलेश सोनी, विवेक राय, संजीव जांगरे, मनोज बघेल, रवि यादव, राकेश यादव सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।
