कोनी क्षेत्र में अरपा नदी में नहाने गई तीन बच्चियां डूबी, बच्चियों के शव बरामद

अरपा नदी में नहाने गयी 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। हालांकि बरसात के बावजूद बिलासपुर के अरपा नदी में तेज बहाव नहीं है लेकिन इसके बाद भी तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गई।
सोमवार सुबह 18 वर्षीय पूजा पटेल, 14 वर्षीय रितु पटेल और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल सहित कुल 5 लड़कियां सुबह करीब 10:00 बजे कोनी क्षेत्र में अरपा नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान तीनों बच्चियां डूब गई । सूचना के बाद मौके पर कोनी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जिन्होंने तलाश के बाद तीनों का शव बरामद कर लिया है। हरेली के दिन इस तरह की घटना होने से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।

इधर तीनों बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने सेंदरी मुख्य मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है पुलिस और प्रशासन भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। चक्का जाम कर रहे हैं लोगों का कहना है कि अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन की वजह से जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन्हीं गड्ढों में डूब कर तीनों बच्चों की मौत हुई है, इसलिए रेत उत्खनन माफिया के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।

सेंदरी में सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!