मुंगेली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की टिफिन पर चर्चा, गुरुवार को एसडीएम कार्यालय घेराव पर भी बनी रणनीति

आकाश दत्त मिश्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने और आसन्न चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न आयोजन कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है
बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सभी विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मुंगेली विधानसभा में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने टिफिन पर चर्चा का आयोजन किया। मुंगेली में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष प्रेम आर्य के झूलेलाल मंदिर के पास , शंकर वार्ड स्थित नवनिर्मित श्री श्याम मल आर्य वाटिका में टिफिन पर चर्चा का आयोजन किया गया, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, नगर मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, महामंत्री मुकेश रोहरा, रामशरण यादव, शीलू साहू समेत तमाम भाजपा नेता अपना अपना टिफिन लेकर पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन शेयर करते हुए आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी जीत दिलाने का आह्वान किया । यहां मुंगेली विधानसभा में आने वाले दिनों में होने वाले विरोध प्रदर्शन और आयोजनों को लेकर भी चर्चा हुई।


मुंगेली में सड़क, नाली, बिजली, पानी, खाद ,बीज, स्कूल भवन आदि समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के मुंगेली नगर, मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा और जरहागांव के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को एसडीम कार्यालय का घेराव करेगी। इसके लिए रणनीति तैयार करते हुए कहा गया कि सभी कार्यकर्ता दोपहर 1:00 बजे से पहले करही स्थित श्री श्री पेट्रोल पंप में इकट्ठा होंगे, जहां से जुलूस की शक्ल में सभी एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 4:00 बजे तक एसडीम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
टिफिन पर चर्चा के दौरान आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया। कहा गया कि मुंगेली हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है। कांग्रेस के शासन में यहां भाजपा को कमजोर करने की कोशिश हुई है लेकिन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपनी मेहनत से सबको यह बता देंगे कि मुंगेली विधानसभा भाजपा का आज भी अभेद किला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!