

मंगला स्थित अभिषेक विहार में सूने मकान में हुई चोरी के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है। वन विभाग में उपवन क्षेत्रपाल के रूप में बाल्को कोरबा में काम करने वाले अभिषेक विहार फेस टू मकान नंबर 70 निवासी संतोष कुमार कांत 18 जून को सुबह अपने पूरे परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर बाल्को कोरबा चले गए थे। 23 जून को सुबह उनके पड़ोसी केसरवानी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है । चोरी होने की आशंका पर संतोष कुमार घर पहुंचे तो देखा कि उनके पीछे घर में चोरी हो गई थी। चोर बेडरूम में रखे लोहे की पेटी और अलमारी का दरवाजा तोड़कर नगदी ₹70,000 और सोने के जेवरात आदि चोरी कर ले गए थे। कुल ₹1 लाख 20000 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व में कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तार बाहर निवासी मनीष महेश्वरी और राहुल चौहान को पकड़ा था। इनके ही एक और साथी वायरलेस कॉलोनी तारबाहर में रहने वाले बजरंग कुमार को भी पुलिस ने पकड़ लिया है ,जिसके पास से कान के सोने का झुमका, अंगूठी बरामद हुआ है। इस मामले में घुरू अमेरी निवासी लकी यादव अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
