

ओएसआर बुक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने और OSR बुक ऑनलाइन सट्टा एप के खाता बही का हिसाब किताब रखने वाले अमन अग्रवाल को ACCU बिलासपुर और थाना सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ से अधिक की सट्टा पट्टी का हिसाब किताब पाया गया। आरोपी के कब्जे से नगदी ₹5200, 3 मोबाइल, 34 बैंक खाते भी मिले, जिसमें मौजूद 42 लाख रुपए को पुलिस ने सीज किया है। इस मामले में जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है।
पुलिस ने फिलहाल मूलतः धर्मजयगढ़, रायगढ़ निवासी अमन अग्रवाल को पकड़ा है जो वर्तमान में रामा लाइफ सिटी सकरी में रह रहा था। बिलासपुर पुलिस लगातार ऑनलाइन जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। आला अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद पुलिस को पता चला कि उसलापुर सर्वमंगला पेट्रोल पंप के बगल में पंचानंद प्लाजा कंपलेक्स स्थित मोबाइल दुकान वाला मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से रुपए पैसे का दाव लगाकर ऑनलाइन जुआ सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए अमन अग्रवाल को पकड़ा, जिसके पास से 3 मोबाइल मिले। मोबाइल को चेक करने पर व्हाट्सएप में 51 DOB SNK , ओएसआर 93 एवं डिपाजिट ग्रुप 93 जैसे ग्रुप मिले। डिपॉजिट ग्रुप 93 में कस्टमरो से ऑनलाइन जुआ सट्टा पट्टी का लगभग 1 करोड़ से अधिक का हिसाब पाया गया।
इसी तरह दूसरे ग्रुप में भी महत्वपूर्ण सुराग मिले । साथ ही करोड़ों रुपए का सट्टा पट्टी का हिसाब किताब मिला। पूछताछ में अमन ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा के रकम के लेनदेन का प्रतिदिन का हिसाब व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में ऑनलाइन जुआ खेलने वालों को देता था। उसके द्वारा 34 बैंक खातों की जानकारी मिली, जिसमें करोड़ों का लेनदेन होना पाया गया। ऐसे बैंक खातों में ₹42 लाख पाए जाने पर उसे सीज किया है । आरोपी के खिलाफ 6, 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इधर सरकंडा पुलिस ने लगरा आरटीओ ऑफिस के पास से राम परमेश्वर से 105 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹21000 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी आरटीओ ऑफिस के पास झाड़ी में भारी मात्रा में महुआ शराब छुपा कर रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसके उसे रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
