

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में महिला के घर में अकेले होने की जानकारी मिलने के बाद गैरेज चलाने वाला तिफरा निवासी राम कुमार यादव उर्फ सोनू बुरी नियत से महिला के कमरे में पलंग के नीचे छुप गया। रात में हुआ तो वह अचानक पलंग के नीचे से बाहर आया और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने अपने बचाव में शोर मचाया तो बदमाश सोनू यादव भाग गया, लेकिन भागने से पहले उसने महिला को दो थप्पड़ मारे और धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह जान से मार देगा। इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गयी थी। घटना 26 मई की है, तबसे सोनू यादव फरार चल रहा था। इधर पुलिस को सूचना मिली कि वह तिफरा राम मंदिर के आसपास है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। आरोपी के खिलाफ धारा 456 506 323 354 354 क के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है।
