पुलिस से बचने नदी में कूदे जुआरी की डूबने से हो गयी मौत, दूसरे दिन लीलागर नदी में मिली लाश

आकाश दत्त मिश्रा

जुए की लत जानलेवा साबित हुई । बिलासपुर जिले के सीपत में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। युवक जुआ फड़ में बैठा था और वहां पुलिस की रेड पड़ गयी जिसके बाद सभी जुआरी वहां से भागने लगे और बचने के लिए नदी में कूद गए जिसके बाद 3 लोग लापता हो गये थे, खोजबीन में 2 लोग सकुशल मिल गये लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गयी।

सीपत क्षेत्र के ग्राम धौराकोना में कुछ लोग सूखा तालाब के पास जुआ खेल रहे थे जिसकी सुचना सीपत पुलिस को मिली थी, सुचना मिलने पर पुलिस टीम रेड मारने मौके पर पहुंची जहां कुछ लोग जुआ की महफ़िल सजा के बैठे थे पुलिस को देख सभी जुआरी भागने लगे कुछ को दौड़ा कर पकड़ा गया और कुछ भागने लगे। इनमे से 3 जुआरी कार्तिक, समीद और वीरेंद्र लीलागर नदी में पुलिस से बचने कूद गए। नदी में कूदते देख पुलिस वाले वापिस चले गए। पुलिस के वापस जाते ही कार्तिक और वीरेंद्र नदी में तैर कर बाहर आ गये लेकिन समीद नदी में डूब गया, जिसकी सुचना युवको ने उसके भाई अलीम कुरैशी को दी।

सुबह तकरीबन 8:30 बजे ग्राम वासियों ने तालाब में तैरती हुई लाश देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस जब वहां पहुंचकर लाश को बाहर निकाला गया तो उसकी पुष्टि समीद के रूप में हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

शुक्रवार की शाम बिलासपुर जांजगीर जिले के सीमावर्ती ग्राम धौराकोना में जुआ खेले जाने की सूचना पर मौके पर सीपत पुलिस ने दबिश देकर लीलाधर नदी के किनारे जुआ खेल रहे विवेक दहिया दशेराम दिनेश कुर्रे मोहन लहरें एवं दुकाने को गिरफ्तार कर इनके पास से ₹5000 नगद ताश पत्ती तीन बाइक एवं मोबाइल को जप्त किया है ।वही पुलिस के डर से भागे बलौदा निवासी समीर खान कार्तिक एवं वीरेंद्र लीलागर नदी में कूद गए इनमें से कार्तिक और वीरेंद्र तो सकुशल बाहर आ गए परंतु समित खान लापता हो गया था, जिसकी आज सुबह नगर सेना के गोताखोरों ने नदी से लाश बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!