यूनुस मेमन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर शहर के अध्यक्ष रमेश सूर्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। जब से उनकी पदस्थापना हुई है तब से कांग्रेस के ही पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता भी लगातार उनका विरोध कर रहे हैं। इस बार जोन, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों ने रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात कर रमेश सूर्या के नेतृत्व में आगे काम करने से साफ मना कर दिया।


इससे पहले भी अलग-अलग पदाधिकारी लगातार रमेश सूर्या का विरोध करते रहे हैं ।उनके ऊपर पार्टी विरोधी कार्य करने और रतनपुर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगता रहा है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी लगातार उनकी सक्रियता रही है। यहां तक कि कांग्रेस भवन निर्माण भी उनकी वजह से विवादों में घिर गया। रायपुर में बस्तर बाड़ा में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर जोन , सेक्टर और बूथ के कांग्रेसियों ने स्पष्ट किया कि वे अब तक कांग्रेस के लिए तन मन और पूरी निष्ठा के साथ काम करते रहे हैं लेकिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या के व्यवहार और कार्यप्रणाली में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हो पा रहा। लगातार कार्यकर्ताओं और पार्टी के खिलाफ उनकी कार्यशैली से कार्यकर्ताओं का हौसला पस्त हो रहा है। इस कारण रतनपुर में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद रमेश सूर्या को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नहीं हटाए जाने पर निराश जोन, सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ताओं ने अब रमेश सूर्या के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम करने से ही साफ मना कर दिया है। रमेश सुर्या की पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ही लगातार उनके खिलाफ हाईकमान से शिकायत की जा रही है। पता नहीं फिर भी पार्टी कार्यकर्ताओं कि क्यों नहीं सुन रही है। रमेश सूर्या के मोह में रतनपुर में कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार जमीनी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पार्टी की आंखे खुलेगी और वह समय रहते कोई निर्णय लेगी ताकि चुनाव से पहले रतनपुर में कांग्रेस को टूट से बचाया जा सके।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या के खिलाफ ज्ञापन सौंपने वालों में इलियास कुरैशी जितेंद्र कुमार दुबे जमुना माथुर कमल सोनी अयूब, मोहर खान ,मंगल राम हरीश दुर्गा पटेल भान सिंह जगत उपेंद्र राम स्नेही शिव कुमार राजकुमार आकाश रामचरण ईशाक बेग भूपेंद्र कौशिक दिल कुमार ललित कश्यप आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!