

गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस2023 के अवसर पर शासकीय बालिका गृह सरकंडा बिलासपुर में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ अलका यतींद्र यादव ने कहा योगा निरंतर रूप से करते रहने से शरीर स्वास्थ्य रहता है एवं अध्यात्मिक लाभ मिलता है। बालिका गृह अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी ने बालिकाओं के साथ योगा कर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। योग प्रशिक्षक शशी किरण साहू के द्वारा कुशल योग तथा तन-मन स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया ।

जीएसएस फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष मोना केंवट एवं जिला सचिव प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष मांडवी नामदेव, आशिता यादव, श्रेया यादव कि उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी शिवनंदन नाथ के दिशानिर्देश में स्मृति चिन्ह संस्था को प्रदान किया गया। ममता तिवारी (संस्था प्रभारी) ,नियति अग्रवाल ,नारायणी मिश्रा, दुर्गा साहू, सरस्वती खांडे, राजकुमारी पटेल, समीक्षा नायडू, अनामिका वस्त्रकार,अदिति सैनी आदि ने योग कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की।
