

वार्ड क्रमांक 3 बिल्हा निवासी आकाश नवानी की लक्ष्मी मोबाइल के नाम से मेन रोड बिल्हा में दुकान संचालित है। उनकी दुकान में विनोद निर्मलकर नाम का कर्मचारी काम करता था। इस कर्मचारी ने ही दुकान में कई कीमती मोबाइल और एसेसरीज की चोरी की थी ।बताया जा रहा है कि विनोद निर्मलकर मोबाइल, एसेसरीज, स्मार्ट वॉच, नेक बैंड ,एअरबड्स ,पावर बैंक एयरफोन आदि करीब ₹50,000 का सामान चोरी कर ले गया था, जिसकी शिकायत बिल्हा थाने में की गई। आरोपी विनोद निर्मलकर धान मंडी परिसर के पास मिला। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली , जिसके घर से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब ₹35, 491 है ।
यह सामग्री हुई बरामद
1. रियल मी बड्स – 2-04 नग (सफेद बाक्स) कीमती- 3196 रू
2. रियल मी एयर बड्स – 01 नग (पीला बाक्स) कीमती- 4999 रू
3. वन प्लस बड्स सीई–01 नग(ब्लू ब्लैक बाक्स) कीमती- 2699 रू
4. रेडमी एयर बड्स-2 सी – 02 नग (रेड ब्लैक सफेद बाक्स) कीमती- 5998 रू
5. रेडमी एयर बड्स-2 सी – 01 नग (ओपन ब्लैक) कीमती- 1100 रू
6. स्र्माट वाच व चार्ज(फायर बोल्ड)- 01-01 नग (ओपन ब्लैक )- 4500 रू
7. स्र्माट वाच व चार्ज(फायर बोल्ड)- 01-01 नग (सफेद बाक्स) कीमती- 12,999 रू
जुमाला कीमती – 35,491 रू
पुरानी रंजिश के चलते कोटा में किया जानलेवा हमला

इधर कोटा पुलिस ने नाबालिक सहित 6 आरोपियों को पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के आरोप में पकड़ा है। फिरंगी पारा कोटा निवासी शिवा गंधर्व अपने साथी सल्लू ठाकुर और मुरारी साहू के साथ एक शादी में गए हुए थे। शादी में डांस कर यह लोग अपने घर वापस लौट रहे थे कि तभी 17 जून की रात करीब 11:30 बजे मुकेश केवट के घर के पास पुरानी रंजिश को लेकर मुकेश केवट , योगेश केवट ,वरहु केवट, पीयूष प्रजापति, किशनी केवट आदि ने पहले तो गाली गलौज की और फिर जान से मारने की नियत से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस प्राणघातक हमले में सल्लू ठाकुर का सर फट गया। बाकियों को भी गंभीर चोट आई, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोप दर्ज होते ही 12 घंटे के भीतर नाबालिक सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
