


जांजगीर-चांपा जिले में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए। यह हादसा चांपा कोरबा रोड पर केके ढाबा के पास हुआ। चांपा स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री से प्लास्टिक की पाइप भर कर माजदा वाहन पेंड्रा जाने के लिए निकला था, जिसमें ड्राइवर भुवनेश्वर सिंह और हेल्पर नीरज यादव सवार थे। वहीं दूसरी ओर से कोरबा से कोयला लोड कर एक ट्रेलर चांपा की ओर आ रहा था। रात करीब 1:00 बजे केके ढाबा के सामने दोनों वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा 50 मीटर पीछे जा गिरी। केबिन के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर चालक और उसके सहायक ने किसी तरह केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन माजरा के भीतर ही उसके चालक और हेल्पर दोनों फस गए। लोगों के सामने ही उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगे आग पर काबू पाया गया।

इधर शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पुंडरी से भी एक बड़े हादसे की खबर आई । सिंह ट्रैवल्स की बस महासमुंद के बसना से दोपहर 2:00 बजे इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी। बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। 2 घंटे के सफर के बाद बस जब 4:00 बजे सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम टूण्डरी पहुंची तो यहां शार्ट सर्किट से गाड़ी के केबिन में आग लग गई। बस चालक ने आनन-फानन में बस को रोका और यात्रियों को बाहर निकाला गया। जैसे ही सभी यात्री बाहर निकले बस धू-धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी यात्री उतर गए थे। सबकी आंखों के सामने बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई और सिर्फ ढांचा बचा।
