शादी का झांसा देकर 3 सालों तक करता रहा शारिरिक शोषण, महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार ,मोटरसाइकिल चोर, हथियार लहराने वाले के अलावा अवैध शराब बेचने वाले पकड़े गए

नवाडीहचौक के पास चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को मुखबिर की सूचना के बाद सीपत पुलिस ने पकड़ा। इस मामले में कुकरदा, सीपत निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू कांगो के पास चोरी का मोटरसाइकिल मिला जिसके कागजात वह पेश नहीं कर पाया। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 B 2741 को जप्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इधर एक बार फिर से शादी का प्रलोभन देकर महिला का शारीरिक शोषण करने वाला एक आरोपी शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटों बाद पकड़ा गया। सीपत पुलिस ने यह कार्यवाही की। महिला ने थाने पहुंचकर यह शिकायत की थी कि जून 2019 में जब वह मंगला चौक के पास नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए फॉर्म भरने गई थी, उसी दौरान ग्राम बिटकुला निवासी शशि कांत पाटनवार से उसकी जान पहचान हुई थी। मोबाइल नंबर एक्सचेंज होने के बाद दोनों आपस में बात करने लगे। इसी दौरान कथित रूप से शशि कांत पाटनवार ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और 2019 से 2022 तक अलग-अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का दावा है कि अब शशिकांत उसके साथ विवाह करने को तैयार नहीं हो रहा। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

इधर ग्राम खैरझिटी स्कूल के पास एक व्यक्ति धारदार हथियार लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था। इसकी सूचना कोटा थाने को मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम भेजकर आरोपी नारोतीकापा कोटा निवासी शिवचरण मेरसा को पकड़ कर उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

वही निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने मगरपारा, मरार गली निवासी गंगा राम साहू के पास से 30 पाव देसी अवैध शराब और नगद बिक्री रकम जप्त किया है।
बेलगहना पुलिस ने भी ग्राम करही कछार नदी किनारे रेत निकाल रहे ट्रैक्टर मजदूरों को महुआ शराब बेचने के आरोप में करही कछार निवासी समर सिंह कुजूर को पकड़ा है। जिसके पास से 14 लीटर शराब और बिक्री की रकम ₹200 मिली है।

More From Author

आखिरकार सिरगिट्टी पुलिस ने ढूंढ निकाला वह डीजल ऑटो रिक्शा, जिसमें बैठकर यश साहू ने की थी अंतिम यात्रा

स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राचार्य पद पर शीघ्र पदोन्नति करने की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा आवाज़ बुलंद कर शासन से प्राचार्य पदोन्नति का आदेश शीघ्र जारी करने की प्रबल माँग की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *