जिसे सुरक्षा के लिए किया था तैनात, उसी गार्ड ने अपने साथियों के साथ शराब दुकान में डाला डाका, अशोकनगर शराब दुकान में चोरी के प्रयास में मास्टरमाइंड की तलाश

क्या करें ,जब बाड़ ही फसल खाने लगे। ऐसा ही कुछ बिलासपुर में भी हुआ। शराब दुकान की सुरक्षा के लिए जिस गार्ड को नियुक्त किया गया, उसी सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब दुकान में चोरी का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

चिंगराजपारा शराब दुकान में हुई चोरी के प्रयास में एक पूर्व गार्ड को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि उसके पकड़े जाने पर अन्य लोगों के बारे में भी स्पष्ट पता चल पाएगा। घटना रविवार देर रात 2:00 से 3:00 के बीच बताई जा रही है।
सरकंडा क्षेत्र में अशोक नगर में पेट्रोल पंप के पीछे अंग्रेजी शराब दुकान है। यहां खमतराई का रहने वाला निजी कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड तैनात है, जिसने जानकारी दी कि देर रात 2:00 से 3:00 बजे कुछ लोग शराब दुकान पहुंचे और उसे चाकू अड़ा कर मारपीट करते हुए शटर तोड़ कर दिया। बताया गया कि दुकान में घुसे इन लोगों ने लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जिसके बाद इन लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ की और डीवीआर लेकर भाग गए।

जानकारी होने पर आबकारी विभाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान गार्ड बार-बार अपना बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की गयी। इससे गार्ड टूट गया और उसने स्वीकार किया कि शराब दुकान में उसने ही चोरी की साजिश रची थी। इसमें चिंगराज पारा शराब दुकान का एक पूर्व सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। यह गार्ड कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना का रहने वाला है । इन लोगों को जानकारी थी की रविवार को शराब की अधिक बिक्री होती है और रात में बिक्री की रकम 5 से 6 लाख रुपये लॉकर में ही रहती है।
इस रकम को पार करने की लालच में इन लोगों ने चोरी का प्रयास किया था , लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए। छेनी हथौड़ी के साथ इन लोगों ने लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया । बाद में पकड़े जाने के डर से वर्तमान गार्ड ने अपने साथियों को भगा दिया और दुकान में डकैती होने की झूठी खबर फैला दी। ये लोग इतने शातिर थे कि पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी साथ ले गए। सरकंडा पुलिस ने एक ही दिन में इस मामले को सुलझा लिया है। फिलहाल पुलिस को पूर्व गार्ड की तलाश है क्योंकि वही इस केस का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!