
आकाश दत्त मिश्रा

केंगेन और अल्कलाइन वाटर प्लांट लगाने में पैसे इन्वेस्ट कर 6 महीने के भीतर डबल कमाई होने का झांसा देकर शातिर पति पत्नी ने कई लोगों को चुना लगाया है। ठगे जाने वालों में बिलासपुर के पूर्व भाजपा पार्षद सुब्बाराव के बच्चे भी शामिल है। पता चला कि आरोपियों से पीड़ित महिला की पुरानी जान पहचान थी, जिसका लाभ उठाकर उन्होंने यह ठगी की। व्यापार व्यापार विहार तार बहार में रहने वाली फ़िल्म एक्ट्रेस अहाना फ्रांसिस और उनकी पत्रकार बहन नया व्यवसाय करने के लिए अवसर तलाश रही थी। इस दौरान उनकी मुलाकात सुभाष तांती और उनकी पत्नी मीना तांती से हुई।

इन लोगों ने अहाना और उनके भाई बहन को वाटर प्लांट लगाकर लाखों रुपए कमाने का सब्जबाग दिखाया। यह लोग झांसे में आ गए। दरअसल पति-पत्नी ने इन लोगों को बताया था कि अल्कलाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने पर 6 महीने में डबल फायदा होगा। बाद में भाई बहन को ठगे जाने का एहसास हुआ। इसकी शिकायत तार बार थाने में की गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी पति पत्नी ने सिर्फ इन्हें ही नहीं ठगा, बल्कि इन लोगों ने कई और लोगों को भी शिकार बनाया है। इन लोगों के द्वारा करीब ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की गई है। पुलिस ने जांच के बाद सेक्टर सी, कोरबा के बालको निवासी 48 वर्षीय सुभाष ताती और उसकी 38 वर्षीय पत्नी मीना ताती उर्फ नीना ताती को गिरफ्तार किया है। इनके कुछ और सहयोगी भी है, पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने वाली है ।
पता चला कि मामला दर्ज होते ही दोनों पति पत्नी कोरबा छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही तार बाहर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। शातिर पति पत्नी ने 6 महीने में रकम डबल हो जाने की बात कहकर धीरे-धीरे सुब्बाराव के बच्चों से 3 लाख से अधिक की रकम ठग ली। इसकी शिकायत 28 अप्रैल को तार बाहर थाने में की गई थी। मामले में जांच के बाद अब जाकर दोनों ठग पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। उम्मीद है कि इनसे कई और ठगी के मामलों का खुलासा होगा।
