डिप्टी कलेक्टर के भाई और बिलासपुर के आबकारी अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, बुरी तरह घायल पत्नी को किया गया रायपुर रेफर, हादसे में कार के परखच्चे उड़े

आकाश दत्त मिश्रा

हिर्री थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जिला आबकारी अधिकारी 31 वर्षीय विष्णु साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वह पिछले 3 माह से वेलकम डिस्टलरी में पदस्थ थे। शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी विष्णु साहू अपनी पत्नी भूपिका साहू के साथ बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे। भोजपुरी टोल प्लाजा से पहले उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई, जिससे उनकी कार सड़क से नीचे उतर कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद घायल विष्णु साहू और उनकी पत्नी भूपिका साहू को सरगांव हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां विष्णु साहू मृत घोषित कर दिए गए । वही बुरी तरह जख्मी भूपिका साहू को रायपुर रेफर किया गया है। यह दुर्घटना शनिवार दोपहर 2:00 से 2:30 के बीच हुई। मृतक विष्णु साहू रायपुर की डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई थे।

असमय काल कवलित हुए विष्णु साहू बेहद प्रतिभाशाली थे। वे 2017 बैच के पीएससी में सिलेक्ट हो कर डीईओ बने थे। इससे पहले वे डीएसपी के लिए भी चयनित हुए थे ।विष्णु साहू का विवाह 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था। 3 महीने पहले ही सुकमा से स्थान्तरित होकर वे बिलासपुर पहुंचे थे। विष्णु साहू मूलतः जांजगीर जिले के निवासी थे। उनके असमय निधन से विभाग में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!