ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा भी निजात अभियान में प्रार्थना एवं मेडिटेशन के जरिये नशे से दूर रहने आम नागरिको को सिखाया गया |
निजात अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जुडने हेतु आग्रह किया गया।
तोरवा पुलिस द्वारा जनचौपाल लगाकर आम जनो की समस्याओ से रूबरू होकर त्वरित निराकरण किया गया ।
शराब मुक्तिवाहिनी संगठन की महिलाओ एवं नाटक में प्रस्तुति देने वाले देवरीखुर्द स्कूल की छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा किया गया सम्मानित
बिलासपुर जिले को नशामुक्त कराने के लिये इसी तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु एवं नशे से दूर रहने जनजागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया गया । जिसके तहत तोरवा बस्ती एवं आसपास के स्थानों में निवासरत करीब 500 लोग शामिल हुये। इस कार्यक्रम में श्रीमान अतिoपुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को कहानियो के माध्यम से नशे के आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक, शारीरिक दुष्प्रभावो से अवगत कराया गया साथ ही नशा मुक्ति के संबंध में समझाइस देते हुए नशा नहीं करने व अपने आसपास के लोगो को नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता फैलाने हेतु अपना सहयोग देने हेतु आग्रह किया गया साथ ही देवरीखुर्द स्कूल की शिक्षिका श्रीमती आशा सुबोध के द्वारा अपने स्कूल के छात्राओं के माध्यम से विभिन्न किस्म के नशे एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई एवं श्रीमती आशा सुबोध द्वारा गीत के माध्यम से भी नशे के दुष्प्रभावो से आम जनो को जागरूक किया गया और निजात अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जुडने हेतु आग्रह किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान ब्रम्हकुमारी संस्था की काउंसलर बी. के. पूर्णिमा, विनीता राव एवं अन्य सदस्यगणो द्वारा नशा करने के आर्थिक सामाजिक पारिवारिक, शारीरिक दुष्प्रभावो से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई । संस्था के सदस्यो द्वारा कुछ उदाहरण देकर तथा संस्था की प्रार्थना विधि के द्वारा तोरवा क्षेत्र के निवासियो को शपथ दिलायी गई । उक्त व्यक्तियो द्वारा भविष्य में नशा मुक्त जीवन जीने तथा आस-पास के लोगो को नशामुक्ति हेतु प्रेरित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही तोरवा पुलिस द्वारा जनचौपाल लगाकर आम नागरिको की समस्याओं से रूबरू होकर मौके पर ही समस्या का निराकरण किया गया । तोरवा बस्ती में गठित शराब मुक्ति वाहिनी ग्रुप जिसमे दाऊ बाबा महिला समिति ,सूर्यवंशी मोहल्ला महिला समिति ,पटेल मोहल्ला महिला समिति ,पंप हाउस महिला समिति ,भागवत पूजा महिला समिति ,दुर्गा पूजा महिला समिति ,बूढ़ादेव नगर महिला समिति शामिल है की महिलाओ के द्वारा भी नशे की रोकथाम हेतु तोरवा पुलिस को सहयोग किया जा रहा है जिनके लिये उन्हे मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही नाटक में प्रस्तुति देने वाले देवरीखुर्द स्कूल की छात्राओ को भी सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर, श्री राजेन्द्र जायसवालसी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार, थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा देवरीखुर्द स्कूल की शिक्षिका श्रीमती आशा सुबोध, ए.के. शर्मा, रामसेवक, प्रीतराम भावे, कृष्णा खरे, मालिकराम सूर्यवंशी, बी. सूर्यवंशी ब्रम्हकुमारी मीनू सूर्यवंशी, जागेश्वर रजके, प्रकाश, पूर्व संस्था की काउंसलर बी. के. पूर्णिमा सरोज एवं विनीता राव पार्षद तजम उल हक सहित करीब 500 लोग नशा विरूद्ध निजात कार्यक्रम एवं जनचौपाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।