यूनुस मेमन
रतनपुर – अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा सनातन धर्म रक्षार्थ एवम समाज उत्थान हेतु भैरव बाबा मंदिर रतनपुर के प्रांगण में 11 बच्चो का निशुल्क उपनयन संस्कार संगठन के विप्र जागरण प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जागेश्वर प्रसाद उपाध्याय के निर्देशन में संपन्न हुआ । नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख चित्रा तिवारी ने बताया की ब्राह्मणों को शास्त्र में द्विज कहा गया है द्विज का अर्थ दूसरा जन्म होता है एक जन्म जब पैदा होता है तब और दूसरा जन्म उपनयन संस्कार के बाद उन्होंने बताया की उपरोक्त संस्कार आचार्य श्री राजेंद्र महराज के द्वारा पूरे विधिविधान से संपन्न हुआ ।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने संस्कारिक शिक्षा पर जोर देते हुए उपस्थित बटुक एवम उनके माता आग्रह किया की स्कूली शिक्षा के साथ साथ बच्चो को आध्यात्मिक शिक्षा पर ध्यान दे जब तक बच्चे आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण नही करेंगे उनका सर्वांगीण विकास असंभव है जो की समाज एवम राष्ट्र उत्थान में बाधक है उपरोक्त कार्यक्रम में अनिल शर्मा,श्रीमती कल्याणी शर्मा ,श्रीमती अनामिका शर्मा रतनपुर ,श्रीमती राजकुमारी तिवारी,श्रीमती शशि शर्मा,श्रीमती जया पांडेय,श्रीमती सिब्बी शर्मा श्रीमती सुलेखा तिवारी ओम तिवारी,अशोक तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा । उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दिया ।