होरीलाल अनंत सांसद प्रतिनिधि नहीं है - अरुण साव* छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आज अखबारों के माध्यम से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि होरीलाल अनंत जो कि अपने आपको छाया सांसद बताकर किसी से ठगी किया है । अरुण साव ने कहा कि होरीलाल अनंत 2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से मेरे खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था । होरीलाल अनंत ना तो सांसद प्रतिनिधि है और ना ही भारतीय जनता पार्टी के किसी भी पद में है ।
चूंकि वह लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी था शायद इसीलिए वह अपने आपको छाया सांसद लिखता है ।
अरुण साव ने कहा कि इस मामले में मेरा नाम अनावश्यक रूप से जोड़ा गया है जो पूरी तरह से गलत है । वस्तु स्थिति से मैंने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया है ||