
यूनुस मेमन




रतनपुर नगर बंद के दौरान पुलिस ने शांति और सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल मंगाया था, इसी के तहत रायगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक वासुदेव सिदार की भी ड्यूटी रतनपुर में लगाई गई थी। इसी दौरान सोमवार रात करीब 11:00 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका रक्तचाप बेहद बढ़ा हुआ पाया गया। इलाज के दौरान ही उन्हें अटैक आया और देर रात उनका निधन हो गया। आरक्षक की मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम से पता चल पाएगा। इधर आरक्षक के अचानक निधन से पुलिस महकमे में शोक है। पोस्टमार्टम के पश्चात आरक्षक का पार्थिव शरीर रतनपुर थाने लाया गया, जहां उन्हें विभाग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान प्राण गंवाने वाले आरक्षक को बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ,एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल भी शामिल थे। आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पार्थिक देह को रायगढ़ रवाना किया गया है।