

यूनुस मेमन

रतनपुर नगर बंद के दौरान पुलिस ने शांति और सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल मंगाया था, इसी के तहत रायगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक वासुदेव सिदार की भी ड्यूटी रतनपुर में लगाई गई थी। इसी दौरान सोमवार रात करीब 11:00 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका रक्तचाप बेहद बढ़ा हुआ पाया गया। इलाज के दौरान ही उन्हें अटैक आया और देर रात उनका निधन हो गया। वासुदेव सिदार की उम्र 40 वर्ष थी आरक्षक की मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम से पता चल पाएगा। इधर आरक्षक के अचानक निधन से पुलिस महकमे में शौक है, जिनके पार्थिव देह को ससम्मान रायगढ़ भेजने की तैयारी है।