

संस्कारधानी बिलासपुर की पावन धरा पर एक बार फिर बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। श्री कृपालुजी महाराज की शिष्या सुश्री श्रीश्वरी देवी जी द्वारा आगामी 23 मई से लेकर 6 जून 2023 तक दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी। हेमू नगर तहसीलदार गली स्थित दुर्गा पंडाल मैदान में आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। जगत गुरु कृपालु सत्संग समिति के इस आयोजन में प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक श्री श्रीश्वरी देवी जी प्रवचन करेंगी, जिसके लिए पंडाल और मंच का निर्माण किया जा रहा है। दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन मैं अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पहुंचने का निवेदन किया गया है।
