
आकाश मिश्रा

बिलासपुर भी नकली सामान बेचने का बड़ा सेंटर बनता जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापार विहार में कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं, एसीसीयू की टीम ने तारबाहर पुलिस के साथ व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में रेड किया। कंपनी प्रतिनिधि रोहित जयसवाल द्वारा अलग-अलग ब्रांड के डुप्लीकेट सामान बेचे जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की। रेड के दौरान नरेश ट्रेडिंग के संचालक कमलेश माखीजा द्वारा आयोडीन, ईनो, ऑल आउट, ब्लैक हिट जैसे ब्रांड के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बेचना पाया गया। यह डुप्लीकेट वस्तुओं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, साथ ही इससे असली कंपनी को भारी नुकसान होता है।

रेड के बाद सिंधी कॉलोनी निवासी कमलेश मखीजा के खिलाफ ट्रेडमार्क एवं पेटेंट उल्लंघन अधिनियम की धारा 103 104 105 और कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 के अंतर्गत तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के हाथ नकली ईनो के 3000 पैकेट, ब्लैक हिट के 100, आयोडेक्स के 150, ऑल आउट के 500 प्रोडक्ट हाथ लगे, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हज़ार रुपये है । बिलासपुर पुलिस ने नकली सामान जप्त कर लिया है
ये डुप्लीकेट प्रोडक्ट असली प्रोडक्ट की तरह दिखते जरूर है, पर उसमें नकली सामान भरा हुआ होता है। बताया जाता है कि ऐसे नकली उत्पाद की आम जनता पहचान नहीं कर पाती जिसका फायदा ऐसे कारोबारी आसानी से उठाते हैं। ऐसे मामलों में निरंतर कार्यवाही की बात बिलासपुर पुलिस ने की है।
इस सफल रेड कार्यवाही में ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव एवं तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक के साथ उप निरीक्षक अजय वारे, ASI टोप्पो , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, निखिल राव , सूरज का योगदान रहा।
