
पखांजुर
अंतागढ़ ब्लॉक के नवागांव में मतदान ड्यूटी के दौरान एसएसबी के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है. जवान की मौत हो गई है.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान एसएसबी के एक जवान ने गोली मार आत्महत्या कर ली है. ये जवान अन्तागढ़ ब्लॉक के नवागांव में मतदान ड्यूटी में तैनात था.
जवान का नाम जयकुमार नेताम बताया जा रहा है.यह बात भी सामने आ रही है कि खुद को गोली मारने से पहले जवान किसी से फोन पर बातें कर रहा था. फोन रखने के बाद ही जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान को गोली सिर में लगी थी.
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि, ‘जवान ने खुद पर गोली चलाई है, इसके पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. जांज जारी है’
