रुना डांस क्लब द्वारा आयोजित रविंद्र जयंती उत्सव में रविंद्र गीत- संगीत पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

भारत के लिए प्रथम नोबेल साहित्य पुरस्कार जीतने वाले कवि गुरु रविंद्र नाथ ठाकुर विश्व विख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और कलाकार रहे हैं। उन्हें बंग साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नई जान फूंकने वाला युगदृष्टा माना जाता है। भारत ही नहीं वे एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता थे।


अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 7 मई 1861 को उनका जन्म हुआ था। उन्होंने लगभग लगभग हर क्षेत्र में हाथ आजमाया और कालजयी रचना दी ।आज भी बंगाली समाज उन्हें अपना सर्वकालिक गुरु मानता है और उन्हें गुरुदेव के नाम से पूजा जाता है। बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 25 बैसाख को उनकी जयंती मनाई जाती है लेकिन यह उत्साह पूरे महीने रहता है, इसी क्रम में हेमू नगर स्थित रूणा डांस क्लब द्वारा रविंद्र जयंती उत्सव का आयोजन हेमू नगर साईं मंदिर के पास किया गया, जहां प्रतिभागियों ने रविंद्र गीत- संगीत पर आधारित नृत्य, कविता, प्रहसन, आवृत्ति और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर और महिला विंग छत्तीसगढ़ बंगाली समाज की अध्यक्ष पूर्ति धर रहे। इनके अलावा इस मौके पर आर एन नाथ, ए के गांगुली , रूणा दास, भास्कर दास, मुनमुन आदि भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति में रूणा डांस क्लास के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से समां बांध दिया।

कार्यक्रम के दौरान कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जहां उपस्थित श्रोताओं और प्रतिभागियों ने कवि गुरु के जीवन पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर ज्ञान वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन भास्कर दास और रुणा दास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, जिसके बाद प्रस्तुतियों का क्रम आरंभ हुआ। इस अवसर पर आकृति, खुशी, रूपसा, बिपाशा, काली, तानी, दिशा, वनिया, सुदीपा सृष्टि ,शास्ता, प्रीता, श्रीजा धरना ,रितिका तिशा, सुप्रिया सानवी, माही, गिनी, मिष्टु, सौम्या, किट्टू ,श्रीपर्णा, डाली, प्रियास्मिता, देवास्मिता, आस्था नूपुर शिप्रा मिस्टी प्रभा ने नृत्य की प्रस्तुति दी , वही अरूप बैरागी प्रदीप पाल अर्पण श्रीपर्णा ने रविंद्र संगीत प्रस्तुत किया। ग्रुप सॉन्ग में पीयाली, रुना रूबी मुनमुन श्यामली ,अल्पना, शिल्पी , अरूप, तरुण भास्कर अर्पण आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों और श्रोताओं ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!