
यूनुस मेमन

प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जाता है इसके अंतर्गत गर्भवती माताओं की संपूर्ण जांच उपचार एवं इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर निजी एवं शासकीय संस्थाओं में निशुल्क सोनोग्राफी की व्यवस्था की जाती है। आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल सिम्स में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया । इसके साथ ही आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का भी आयोजन किया गया ,इसके अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नाशक गोलियां खिलाई गई। इस कार्यक्रम का एक मापअप राउंड 14 तारीख को आयोजित किया जाएगा जिसमें छूटे हुए बच्चों को पुनः कृमि नाशक गोलियां खिलाई जावेगी। कृमि नाशक गोलियां खिलाई जाने हेतु जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूल ,कॉलेजों में कृमि नाशक गोलियां की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए बच्चों को गोलियां खिलाई गई। डॉ अनिल श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव जिला परिवार कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त दोनों कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंधवापारा , लिंगियाडीह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर का भ्रमण किया गया।

