

हिर्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है ।मोटरसाइकिल चोरी का होने के संदेह में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के निर्देशक पर बनी टीम ने पेंड्रीडीह चौक में घेराबंदी कर आरोपी को मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स क्रमांक सी जी 10 AE 7413 के साथ पकड़ा। पूछताछ में वह कोई भी दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। चोरी के आरोप में खजुरी नवागांव सकरी निवासी रवि शंकर गंधर्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर की जांच की तो वो नंबर किसी एक्टिवा का निकला। पुलिस चेसिस नंबर और इंजन नंबर के आधार पर बाइक के असली मालिक की तलाश कर रही है।

