हिम्मत न हारें और आगे बढ़ें

नेमेश पांडे

दसवीं ग्यारहवीं के नतीजों के बाद अगर आपके कुछ कम अंक आए हैं या उत्तीर्ण न हो पाएं हैं तो निराश न हों और खुद के विश्वास को जगाएं और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ें।

बहुत से महान खिलाड़ी भी असफलता के बाद और ज्यादा मेहनत करते हैं ताकि मेडल ला सकें।बल्कि समाज में ऐसे बड़े अधिकारी भी हैं जो दसवीं या बारहवीं में अच्छे परिणाम नही आने के बाद भी डटकर मेहनत किए और सभी को अपनी काबिलियत से परिचय कराया।

आप अपने परिवार की चिंता बहुत ज्यादा करके निराश न हों।आपके पास अभी भी मौका है अपने लिए और परिवार के लिए खुशियां खोजने का।

अगर पैसों की चिंता से किसी अच्छे कोचिंग को ज्वाइन नही कर पा रहे तो उसकी चिंता भी न करें।जरूरी नहीं आप कोचिंग क्लास जाकर ही अच्छे परिणाम लाएं।खुद की मेहनत से भी आप बहुत अच्छा कर सकते हैं बस लगन की जरूरत है। फिर भी अगर कोचिंग चाहिए और आर्थिक परेशानी है तो आप निःसंकोच पांडेय ट्यूटोरियल्स से संपर्क करें। आपको हम फ्री में कोचिंग उपलब्ध कराएंगे बस आप कोई भी गलत कदम न उठाए। एक बार आएं और हमसे बात करें।आप अवश्य अच्छा अनुभव करेंगे।

हिम्मत न हार तू चल चला चल।
दुनिया को दिखा,तू खुद से परेशानी हल किया चल।।

लेखक पेशे से शिक्षक एवं कोचिंग सेंटर संचालक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!