बिलासपुरः- 02 मई अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक कार्यालय के सभा कक्ष में उपाध्यक्ष अभय नारायण राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सदस्य नरेन्द्र बोलर, महेश दुबे, आशा पाण्डेय शामिल हुए, बैठक में शिवघाट, पचरीघाट, बैराज निर्माण एवं नगर निगम बिलासपुर (स्मार्ट सिटी) द्वारा तटबंध कार्य सड़क निर्माण एवं चल रहे अन्य कार्यों की प्रगति की चर्चा की गई और कार्य धीमी गति से चलने पर चिंता जताई गई। विकास प्राधिकरण पिछजी बैठक में अधिकारियों ने आसवस्थ किया था कि कार्य की गति बढ़ाई जायेगी। नगर निगम बिलासपुर द्वारा स्मार्ट सिटी सौजन्य से चल रहे कार्यों की भी चर्चा हुई, प्राधिकरण के सदस्यों ने 15 दिन पूर्व पद यात्रा करते हुए पूरे कार्यो का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के पश्चात् अधिकारियों को अवगत कराकर कार्य की गति को बढ़ाने हेतु कहा गया था। बैठक में अवैध रेत उत्खनन को लेकर चर्चा हुई सदस्यों ने रेत को लेकर चिंता जताई और यह निर्णय लिया गया कि जिलाधीश बिलासपुर से मिलकर रेत के विषय में चर्चा किया जावेगा। प्राधिकरण की प्राथमिकता होगी वैध घाट जल्द से जल्द प्रारंभ हो, अवैध उत्खनन पर रोक लगे और जनता को रेत उचित दर पर मिले जिला प्रशासन रेत की वैध उपलब्धता व रेत की कीमत पर ध्यान दें। बैठक में पिछले माह की कार्यों की समीक्षा की गई और मई माह के लिये कार्य योजना बनाई गई। बैठक में अरपा पे चर्चा के दौरान आये सभी सुझाऊ पर संकलित कर आवश्यक कार्यवाही कर जिला प्रशासन को चर्चा हेतु सौपने का निर्णय लिया गया। बैठक में निम्न निर्णय भी लिया गयाः-

  1. अरपा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह सामाजिक, शैक्षणिक, पर्यावरण पर काम करने वाले संस्थानों से बैठक आयोजिक किये जायेंगे एवं उनके अरपा को सदानीरा बनाये रखने हेतु सुझाऊ लिये जायेंगे।
  2. बरसात में अरपा के तट पर जनसहयोग एवं शैक्षणिक संस्थाओं को शामिल कर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा।
  3. अरपा के तट पर स्थित चारों मुक्तिधाम में पहुँचकर या पोस्टर, बेनर के माध्यम से अपील की जायेगी की मृतक परिवार एक वृक्ष जरूर लगावे जिसका संरक्षण का काम प्राधिकरण करेंगा।
  4. प्राधिकरण जनता से प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह भी अपील करेंगा जो मौसमी फल जैसे, आम, जामुन, इमली सहित सभी फलों के बीज को सहेजकर रखें और नदी किनारे ले जाकर डालने का प्रयास करें जिससे वृक्ष बन सकें।
  5. प्राधिकरण संबंधित विभाग जल संसाधन, वन विभाग एवं नगर निगम द्वारा चल रहे निर्माण कर्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ प्रति सप्ताह बैठक कर/कार्य स्थल पर जाकर कार्य का निरीक्षण करेगा।

आज की बैठक में जल कुम्भी हटाने हेतु किये गये निर्णय को लेकर एवं जलकुम्भी मशीन द्वारा जलकुम्भी हटाने कार्य प्रारंभ करने को लेकर महापौर रामशरण यादव एवं आयुक्त नगर निगम कुणाल दुदावत का आभार व्यक्त किया गया एवं धन्यवाद प्रस्तावित किया गया। सदस्यों ने कहा कि महापौर रामशरण यादव के प्रयासों से यह कार्य सम्पन्न हुआ जिसकें लिए वह बधाई के पात्र हैं। अरपा पे चर्चा के दौरान शहर के नागरिकों ने जलकुम्भी की समस्याओं को लेकर अपने विचार रखें थे और सब ने हटाने की मांग की थी। जनता के सुझाव पर एक सार्थक पहल नगर निगम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!