मोबाइल दुकान से मोबाइल और अन्य उपकरण चोरी करने वाले 2 चोर पकड़े गए

मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा है। अशोक नगर सरकंडा निवासी आनंद कुमार बनर्जी का अशोक नगर चौक में ही आनंद मोबाइल केयर नाम से मोबाइल शॉप है। 27 अप्रैल की रात वह हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे पेपर बांटने वाले ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके दुकान का शटर खुला हुआ है। घबराए हुए जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान में चोरी हुई है। चोर 6 नग मोबाइल, 8 नग ब्लूटूथ स्पीकर, एक नाग हेडफोन , एक नग नेकबैंड एक हेयर ट्रीमर चोरी कर ले गए। चोरी गई सामग्री की कीमत करीब ₹53,500 बताई गई ।


सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। मुखबिर से जानकारी मिली की संजय नगर निवासी पप्पू यादव के पास एक नया मोबाइल दिख रहा है और वह ब्लूटूथ स्पीकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर पप्पू यादव को पकड़ा और उससे पूछताछ किया जो उसने अपने साथी दीपक श्रीवास के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

More From Author

राहुल गांधी चाहते हैं देश में अच्छे वक्ताओं की फौज खड़ी हो- सुबोध हरितवाल

विधायक दल की टीम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे बीरनपुर, हिंसा में प्राण गंवाने वाले भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि व्यक्त कर परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *