कोटा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बुजुर्ग महिला द्वारा शराब के लिए गाली गलौज करने से नाराज होकर युवक ने ली थी उसकी जान

प्रवीर भट्टाचार्य

कोटा क्षेत्र के ग्राम मानपुर में बुजुर्ग महिला की लहूलुहान हालत में मिली लाश की गुत्थी को सुलझाते हुए कोटा पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग महिला द्वारा गाली गलौज करने से क्षुब्ध होकर युवक ने ली थी उसकी जान।
24 अप्रैल सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मानपुर में घर में अकेली रहने वाली 65 साल की विधवा रूपा बाई जगत की किसी ने हत्या कर दी है । अकेले कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला को घसीट कर बाहर तक लाया गया। फिर पत्थर से उसका सर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई । सूचना पाकर पुलिस डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुंची। महिला के परिजन आस पास ही रहते है, उनसे भी पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी।

इसी दौरान गांव के ही भागबली यादव की गतिविधियां संदिग्ध लगी। किसी ने बताया कि घटना के बाद भागबली यादव ने पड़ोसी के घर मांग कर पानी पिया था और घबराते हुए उससे यह पूछ बैठा था कि पुलिस का डॉग किस के घर की तरफ गया। संदेह होने पर पुलिस ने भागबली यादव की तलाश शुरू की तो भागबली यादव गायब मिला, जिससे पुलिस का संदेह और बढ़ता चला गया।
पुलिस के डर से भागबली यादव गांव के पास स्थित जंगल में छुपा बैठा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस के आगे वो टूट गया और उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद उसने हैरान करने वाली कहानी सुनायी।

पता चला कि गांव में एक शादी हो रही थी। उसी दौरान बुजुर्ग रूपा बाई जगत ने भागबली यादव को शराब लाने को कहा था। जब भागबली यादव ने शराब लाने से मना कर दिया तो रूपा बाई जगत ने गुस्सा होकर उसे खूब गाली गलौज दिया जिससे भागबली यादव खुद को अपमानित महसूस करने लगा और वह बदला लेने के लिए अवसर खोजने लगा।

घटना वाली रात गांव में चेतिया कार्यक्रम था, जिसमें उसने शराब पिया और फिर नशे की हालत में रूपा बाई जगत के घर की दीवार फांद कर उसके घर घुस गया। कुछ दिन पहले उसके साथ की गई गाली गलौज की बात पर बहस करते हुए उन्हें सबसे पहले महिला को ईंट फेंक कर मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गयी। पास ही मौजूद पत्थर से भी महिला के गले पर कई वार किया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना के समय पहने हुए अपने कपड़े को भागबली ने घर में छुपा दिया । मामले का खुलासा होने पर कोटा पुलिस ने मानपुर कोटा निवासी 21 वर्षीय भागबली यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!