डेस्क
पंजाबी युवा समिति बिलासपुर द्वारा श्री गुरुद्वारा सिंग सभा दयालबंद एवं समूह साध संगत के सहयोग से अलौकिक कीर्तन दरबार एवं अमृत संचार समागम का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक किया गया जिसमें सिख पंथ के महान कीरतनिये भाई सतिन्दरबीर सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर , भाई गगनदीप सिंह जी श्री गंगानगर वाले , भाई गुरदेव सिंह जी आस्ट्रेलिया वाले , भाई जसकरन सिंह जी पटियाला वाले , कथा वाचक एवं स्टेज संचालक भाई हरजीत सिंह जी शाहबाद मार्कंडेय वाले अपने शबद कीर्तन एवं कथा से संगत को निहाल किया।
शाम 7 से 8 बजे तक हजूरी रागी जत्था द्वारा कीर्तन , 8:00 से 9:00 बजे तक भाई सतिंदर बीर सिंह जी हजूरी रागी दरबार साहिब , 9:00से 10:00 बजे तक भाई जसकरन सिंह पटियाला वाले , 10:00 से 11:00 भाई गगनदीप सिंह जी , 11:00 से 12:00 बजे तक भाई गुरदेव सिंह जी आस्ट्रेलिया वाले शबद राही संगत को निहाल किये
पंजाबी युवा समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है, आज यह कार्यक्रम बिलासपुर ही नहीं वरन पूरे भारत भर में अपनी विशेष पहचान बना चुका है आयोजन में बिलासपुर के अलावा सिरगिट्टी , बिल्हा, सरगांव , तखतपुर , मुंगेली , लोरमी , पण्डरिया , कवर्धा , भाटापारा , कुंडा , पाली , जबलपुर , मनेन्द्रगढ़ आदि स्थानों से संगत पहुंच कर कीर्तन श्रवण किये ।
रविवार को अमृत संचार समागम में 68 प्राणियों ने अमृत छक कर खालसा प्रवेश किया
कार्यक्रम के आयोजन हेतु गुरुद्वारा दयालबंद के पीछे विशाल पंडाल बनाया गया है यहां पधारी संगत के लिये गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया
समागम में सेवा कार्य सुखमनी सर्कल , स्त्री सत्संग , आदर्श महिला संस्था , खालसा सेवा समिति , पंजाबी सेवा समिति सहित सभी समितियों का सहयोग बढ़ चढ़ कर मिला
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर , सुरजीत सिंह सलूजा , त्रिलोचन सिंह अरोरा , जगमोहन सिंह अरोरा , मंदीप सिंह गंभीर , प्रधान अमरजीत सिंह दुआ , सचिव परमजीत सिंह सलूजा ,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गांधी , सदस्य गुरदीप सिंह आजमानी , पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा , सचिव राजविंदर सिंह गंभीर, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा , कोषाध्यक्ष कमलदीप सिंह अरोरा , पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह टुटेजा , चरनजीत सिंह गंभीर , इंद्रजीत सिंह इच्छपुरानी , परमजीत सिंह उपवेजा , महेंद्र सिंह छाबड़ा ,हरदीप सिंह सलूजा , अनिल सलूजा , बलजीत सिंह गंभीर ,कुलवंत सिंह सलूजा , दिलबाग सिंह छाबड़ा , बलविंदर सिंह सलूजा सहित साध संगत जुटे रहे।