

मामा में दो मा शामिल होती है , लेकिन इसी रिश्ते को कलयुगी मामा ने कलंकित कर दिया । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा प्रोग्रेसिव स्कूल के सामने रहने वाले जीतू श्रीवास ने अपनी ही सगी भांजियों के साथ शर्मनाक हरकत की। उसकी 10 और 6 साल की दो भांजिया मोहल्ले में खेल रही थी ।उसी दौरान उनका सगा मामा जीतू श्रीवास वहां पहुंचा और बद नियति से दोनों बच्चियों को प्रलोभन देखकर झाड़ियों के पास ले गया। वही बड़ी भांजी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। घबराकर बच्चियां रोने लगी। राह चलते लोगों ने उन्हें घर तक पहुंचाया। घर पहुंच कर बच्चियों ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।अपनी ही सगी भांजियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले जीतू श्रीवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इधर सरकंडा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के गुंडा सूची में शामिल 22 निगरानी सुदा बदमाशों को थाने बुलाया ।जिन छह बदमाशों के व्यवहार में किसी तरह का सुधारात्मक परिवर्तन नहीं हो रहा है, ऐसे 6 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इसी दौरान 2 स्थायी वारंट भी तमिल किए गए। एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
