अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा अरपा तट संवर्धन एवं बैराज के कार्य का किया गया निरीक्षण , पूर्व मंत्री चिंतिंत अमर के बयान पर अभय नारायण राय का पलटवार


बिलासपुर ! अरपा में बन रहे शिव घाट, पचरीघाट बैराज एवं नदी के दोनों तरफ स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा किये जा रहे तट संवर्धन, सड़क निर्माण एवं उद्यान निर्माण का चल रहे कार्यों का निरीक्षण अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर, आशा पाण्डेय द्वारा निगम, स्मार्ट सिटी एवं जल संसाधन के अधिकारियों, ठेकेदार एवं उनके कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
सुबह 9.00 बजे से पचरीघाट से प्रारम्भ कर अधिकारियों के साथ शिव घाट तक पैदल चलकर एक-एक कार्य का वास्तविक स्थिति को देखा गया है एवं गुणवत्ता परखी गई एवं अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई है। कार्य की प्रगति को लेकर सदस्यों ने चिंता जताते हुए कहा कि 30 अप्रैल एवं 30 जून तक कार्य पूर्ण करने के लिए और प्रगति लानी होगी, अधिकारियों को हिदायत दी गई कि मौके पर उपस्थित रहकर कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन को देते रहे। नगर निगम द्वारा सड़क उद्यान एवं तटसंवर्धन के कार्य को लेकर पूरी चर्चा की गई और समय सीमा पर कार्य करने की बात कही गई। प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने अरपा पे चर्चा के दौरान प्राप्त हुए सुझाव की जानकारी भी मौके पर अधिकारियों को दी गई। नाली के गंदे पानी, जलकुंभी और साफ जल में खराब जल का मिश्रण ना हो, इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। नदी के तट से बन रहे नाला निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। गोंड़पारा, हटरी चौक, शनिचरी बाजार से कार्य के दौरान राखड़ उड़ने, धूल उड़ने की शिकायत को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी गई कि पानी का छिड़काव सुबह-शाम करें और निर्माण के दौरान नदी किनारे रहवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने निरीक्षण के पश्चात् कार्यों को लेकर संतुष्टि दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, बहुत जल्द विकास प्राधिकरण की बैठक लेने वाले है, आज की निरीक्षण के कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा को भी एक प्रति प्रदान की जायेगी। अभय नारायण राय ने यह भी कहा कि अरपा की चिंता भूपेश बघेल सरकार ने की, प्राधिकरण का गठन किया और कार्य प्रगति पर है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जो कि 20 साल तक विधायक और 15 साल तक मंत्री रहे, लोगों को टेम्स नदी का सपना दिखाते रहे और अब जब अरपा में काम हो रहा है, कार्य प्रगति पर है, अरपा सदा नीरा बनने की तैयारी में है, तो बयानवीर होकर रोज मुख्यमंत्री के सलाहकार को लेकर बयान जारी करते हैं। अभय नारायण राय ने कहा कि अरपा विकास प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा को आमंत्रित किया जाता है, उनसे अध्यक्षता कराई जाती है और उनके सुझाव पर ही अरपा के विकास के अधिकतर कार्य हो रहे हैं। अमर अग्रवाल चिंता ना करें, विकास कार्य पूर्ण होने पर उद्घाटन के दिन उन्हें भी आमंत्रित किया जायेगा। बयान देकर बयानवीर ना बने।उक्ताशय की जानकारी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!