उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को रतनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तो वहीं आईपीएल में सट्टा खिला रहे सटोरिये को तोरवा से किया गिरफ्तार

यूनुस मेमन

उड़ीसा से गांजा लेकर रतनपुर होते हुए पेंड्रा की ओर जाने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा है। रतनपुर पुलिस और थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर मोटरसाइकिल में गांजा लेकर पेंड्रा की ओर जा रहा है ।आला अधिकारियों को सूचित कर तुरंत पुलिस की एक टीम ने नाकेबंदी की जिन्हें एक लाल रंग का एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नजर आया। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पीछे बोरी रखकर तेज रफ्तार से जा रहा था। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे रोका तो मोटरसाइकिल सवार ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने संदेही को पकड़कर मोटरसाइकिल में मौजूद बोरी की तलाशी ली, जिसमे 7 किलो गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि मलकानगिरी उड़ीसा में रहने वाला किशोर मजूमदार गांजा लेकर उड़ीसा से मध्य प्रदेश जा रहा था। पकड़े गए गाँजा की कीमत ₹70,000 है।

इधर तोरवा पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल के बीच जारी मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर साईं मंदिर के पास तोरवा में रहने वाले महेश वाधवानी को पकड़ा, जिसके पास से फोन, नगद ₹2500 और सट्टा पट्टी बरामद हुआ । आरोपी मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!