

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिल रही है। इसी क्रम में मंगलवार 13 जनवरी को सत्यम चौक स्थित यातायात थाना परिसर में आयोजित लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा शिविर का भारी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाए और अपने वाहनों का बीमा कराया।
भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के निर्देशन में जिला पुलिस बल बिलासपुर द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान बिलासपुर पुलिस, जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, नगर निगम, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीपी विप्र महाविद्यालय के एनसीसी सीनियर कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात जागरूकता गतिविधियां संचालित कीं। छात्रों ने यातायात प्रबंधन, फ्री लेफ्ट सिस्टम और नियमों के पालन को लेकर आम लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर छात्रा सैनिक शारदा सरोटे, पायल प्रधान, आंचल जांगड़े, ज्योति कैवर्त, प्राची अग्रवाल, अनुष्का शर्मा, राफिया फातिमा तथा छात्र सैनिक आदित्य गिरी गोस्वामी, अतुल सिंह, मनजीत खंडे, अजय निर्मलकर, अक्षत साहू और अभिनव टेकनयन बंजारे ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सेवाएं दीं।
यातायात पुलिस बिलासपुर ने बताया कि सड़क सुरक्षा को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए शहर के आम नागरिकों और स्व सहायता समूहों की भी सहभागिता मिल रही है। पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जा रहे अभियानों में अधिक से अधिक भाग लेकर यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित सड़क व्यवस्था में सहयोग करें।
