ऑपरेशन प्रहार के तहत सिरगिट्टी क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60,200 रु जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता को सूचना मिली थी कि श्रीराम सर्विसिंग सेंटर के पीछे तिफरा में कुछ जुआरी दांव लगा रहे हैं। तुरंत जवानों के साथ उन्होंने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो उनके हाथ विकास वर्मा ,राजेश साहू ,दुर्गेश गुप्ता, दुर्गेश कश्यप ,रवि भोई, प्रदीप रजक और विशाल दुबे लगे, जिनके पास से 60,000 से अधिक की रकम भी जप्त की गई।
उमेश गुप्ता यही नहीं रुके उन्होंने तोरवा थाना क्षेत्र में चल रहे सट्टा के कारोबार के ठिकानों पर भी कार्यवाही करते हुए 9 सटोरियों को धर दबोचा, जिनमे संतोष बजाज, राजू साहू , विवेक मोगरे ,संतोष अवस्थी और किशन निषाद शामिल है। इनके पास से ₹49,000 नगद और लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद हुई है।