


जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत लोकतंत्र बचाओ मशाल शान्ति मार्च ,02 अप्रैल को गांधी प्रतिमा से प्रारम्भ हुआ ,जुलूस के पहले छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा जी ,प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ,सप्रभारी माननीय डॉ चन्दन यादव जी एवं मन्त्रीगण गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,पश्चात मशाल जुलूस जुना बिलासपुर,गोल बाजार सदर बाजार होते हुए देवकीनन्दन चौक में समाप्त हुआ ,जहां सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय कुमारी सैलजा ने कहा कि लोक तन्त्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को विशेष महत्व दिया गया है ,राहुल गांधी जी ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी और अडानी क्या सम्बन्ध है ,जिसके कारण देश की सम्पत्ति पोर्ट, रेल, दूर संचार, एयर पोर्ट, जैसे लाभ अर्जित कम्पनियों को कौड़ी के मोल बेचा गया ,प्रधानमंत्री श्रीलंका,बांग्लादेश ,फ्रांस जाकर अडाणी के लिए व्यापारिक डील कर रहे है ,
कुमारी सैलजा ने कहा कि अडाणी स्कैम की जांच के लिए जेपीसी गठन से केंद्र सरकार क्यो डर रही है ? जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में जेपीसी का गठन होता रहा है , अडाणी की कम्पनी में 20 हजार करोड़ शेल कम्पनी के माध्यम से निवेश किया गया है, जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नही है ,राहुल गांधी के प्रश्नों से घबराई केंद्र सरकार ने लोक सभा की सदस्यता को समाप्त कर दी।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इतिहास में जितने भी तानाशाह हुए डरपोक और भीरु हुए ,उन्हें लगता है कि उनकी कमजोरी जनता के बीच न फैल जाए ,और जनता का विश्वास उससे न उठा जाए इसलिए छोटी छोटी बातों पर बड़ी सजा देता है ,आज देश के हालात हिटलर की जर्मनी जैसा है , डिग्री पर प्रश्न करो तो जुर्माना,विरोध में पोस्टर लगाओ तो जेल की सजा, मोदी –अडाणी सम्बन्ध पर प्रश्न पूछो तो लोक सभा की सदस्यता समाप्त हो जाती है ,जो प्रधानमंत्री की विफलता और हताशा को बयां करता है,मोहन मरकाम ने कहा जब नरेंद्र मोदी और अडाणी के सम्बंध में कोई राज छिपा नही है फिर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से नरेंद्र मोदी इतना क्यों घबरा रहे है ? नरेंद्र मोदी की सीना 56 इंच का है तो एक बार संसद में अडाणी पर चर्चा कराने की हिम्मत दिखाये ,मोहन मरकाम ने कहा जेपीसी से जांच होगा तो राष्ट्रवाद, विकासवाद, विश्व मे डंका बचने जैसे जुमले हट जाएंगे और यथार्थ से जनता अवगत हो जाएगी ,झूठ का तिलिस्म हटने लगा है ,आज देश की जनता यह समझने लगी है कि पूरी दाल काली है ,

मोहन मरकाम ने कहा कि जिसका भाई शेयर घोटाला में जेल की यात्रा कर चुका है , जो टैक्स हेवेन कन्ट्रीज में शेल कम्पनी के माध्यम से अडाणी के शेयर को ओवर वैल्यू कर जनता के साथ फ्रॉड कर रहा है ,एलआईसी एसबीआई के लाखों करोड़ों पैसा डूब गए जो जनता का पैसा है, ये किसके दबाव में पैसा लगाया गया , सेबी किसके इशारे पर इतना बड़ा फ्रॉड करने दिया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को जिस भी एंगल से देखो नरेंद्र मोदी और अडाणी की मधुर सम्बन्ध मिलता है , इस रिपोर्ट की जांच होगी तो जेल जाने वालों की लंबी लाइन होगी ,
सप्रभारी डॉ चन्दन यादव ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा जन आंदोलन करेगी ,उसी कड़ी में आज बिलासपुर में विशाल मशाल शांति मार्च का आयोजन किया गया।

डॉ यादव ने कहा आज देश मे एक अविश्वास का वातावरण बनाया जा रहा है ,धर्म ,जाति ,सम्प्रदाय को लड़ाने के बाद भाजपा अब पत्रकार ,विपक्षी नेताओं को ईडी, सीबीआई,आईटी के माध्यम से डराया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है ,आज इस बात की चिंता बनी हुई है कि आज़ादी में जान गवाने वाले शहीदों की शहादत को कैसर सँजो के रखा जाए ,राहुल गांधी जी आज लोक तन्त्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है ,और लगातार अपनी आवाज सदन के अंदर और बाहर बुलन्द कर रहे है ,इस लिए लोक तन्त्र के मंदिर से ही उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी जी के पदयात्रा से बखौलाई भाजपा ने पहले तो भारत जोड़ो यात्रा पर ही प्रश्न चिन्ह उठा रही थी ,किन्तु सफल नही हो। सकी। और राहुल गांधीजी ने 3500 किलोमीटर की यात्रा की जिसका सकारत्मक प्रभाव और मोदी की विफलता उजागर होने लगा ,दूसरी किश्त में पूर्व से पश्चिम में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी थी ।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि हिंडन बर्ग की रिपोर्ट आने के बाद नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार में फंसते नजर आ रहे है और उनकी सच्चाई आज जनता के बीच आ गई है ,नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडाणी के स्कैम को छिपाने के लिए हर वो कोशिश कर रहे है जिससे अडाणी और मोदी बच निकले पर आज राहुल गांधी एक निर्भीक ताकत बनकर जनता की आवाज बने हुए है इसलिए नरेंद्र मोदी अलोकतांत्रिक व्यवस्था के सहारा ले रहे है।
जुलूस में युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई ,ब्लाक कांग्रेस, ज़िला कार्यकरिणी, शहर कार्यकारिणी,निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,तखतपुर, बिल्हा,बेलतरा, मस्तूरी,कोटा,बेलगहना, रत्नपुर,सीपत ,तिफरा, सकरी ,से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।
लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च में राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय कुमारी सैलजा , प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम, सप्रभारी डॉ चन्दन यादव, स्वास्थ्य मंत्री माननीय टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री माननीय जय सिंह अग्रवाल,नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री माननीय गुरु रुद्र कुमार , मशाल जुलूस के प्रभारी ,विधायक माननीय देवेंद्र यादव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वाणी राव,
संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह,विधायक शैलेष पांडेय,अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, महापौर राम शरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, योग सदस्य रविन्द्र सिंह, सभापति शेख नजीरुद्दीन,आशीष सिंह,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाउड,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,जगजीत मक्कड़,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,सियाराम कौशिक, चुन्नी लाल साहू, राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू, राजेन्द्र धीवर,पंकज सिंह, चित्रकान्त श्रीवास, नरेंद्र बोलर, अभय नारायण राय,महेंद्र गंगोत्री, पिंकी बतरा, राजू यादव,गंगाराम लास्कर, जितेंद्र पांडेय,राहुल सोनवानी, राजेश्वर भार्गव, अंकित गौरहा,सन्दीप यादव,शिवा मिश्रा,राजेश पांडेय, राकेश शर्मा, समीर अहमद,राजेश शुक्ला, विष्णु यादव,बजरंग बंजारे, मनीष गडवाल, अजय यादव, राम प्रकाश साहू, शेख असलम,महेंद्र नेताम,अमित सिंह, माधुरी चन्द्रा, शिल्पी तिवारी, आशा सिंह,रामशंकर बघेल,सुभाष ठाकुर,राजेश ताम्रकार, शहजादी कुरैशी,दीपांशु श्रीवास्तव,स्वर्णा शुक्ला, संगीता तिवारी,श्याम पटेल, सुरेश टण्डन,भरत कश्यप, अजय यादव ,अब्दुल इब्राहिम,साई भास्कर, सुबोध केसरी, शैलेन्द्र जायसवाल, अज़रा खान,प्रियंका यादव,श्याम लाल चंदानी, अमर बजाज, अमित भरते, लक्ष्मी साहू,रवि साहू,पुष्पेंद्र साहू,सीताराम जायसवाल ,सुनीता जुगल किशोर गोयल,जावेद मेमन, अरविंद शुक्ल, विनोद साहू,मोती ठारवानी, सुनील शुक्ला, राजू
साहू, बिहारी देवांगन,लक्ष्मीनाथ साहू, नागेंद्र रॉय, झगरराम सूर्यवंशी,रमेश सूर्या, रामरतन कौशिक,राम चन्द्र पैकरा,गीतांजलि कौशिक ,शंकर यादव, सन्तोष दुबे, राज कुमार अंचल,मनोहर कुर्रे, आनंद जायसवाल, नीरज जायसवाल,आशीष शर्मा,सन्दीप शुक्ला,मुन्ना श्रीवास,गरीबा यादव,अनिल यादव,नानक रेलवानी,विजय वर्मा,जितेंद्र कौशिक,जगदीश कौशिक,सन्तोष कौशिक,उमेश कश्यप,आदि उपस्थित थे।
संडे होने के कारण सिटी कोतवाली चौक से लेकर सदर बाजार तक संडे बाजार लगा था। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर लोग कारोबार कर रहे थे लेकिन मशाल रेडी के चलते निगम के अतिक्रमण दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया ।कई व्यापारियों का माल भी जप्त किया गया।
