

मारपीट के पुराने मामले में पुलिस ने फरार आरोपियो को गिरफ्तार किया है । घटना करीब साल भर पहले 28 अप्रैल 2022 की है। बच्चों के झगड़े में पड़ोसी ने ऐसा कुछ किया जो उनके खुद के लिए मुसीबत का सबब बन गया। 28 अप्रैल की रात को संबलपुरी निवासी रामेश्वरी चतुर्वेदी अपने घर के सामने खड़ी थी, तभी पड़ोसी नोहर डेहरिया, सुनीता डेहरिया, राज डेहरिया उसके पास पहुंचे और नोहर डेहरिया की बहन के द्वारा पुरानी रंजिश और बच्चे के साथ मारपीट करने की बात पर झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान इन लोगों ने रामेश्वरी चतुर्वेदी की पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। लेकिन 29 अप्रैल को 6 माह की गर्भवती रामेश्वरी चतुर्वेदी का इसी वजह से गर्भपात हो गया। मामले में गर्भस्थ शिशु का गर्भपात हो जाने पर पुलिस ने मामले में धारा 316 जोड़ दी। इस अपराध में सुनीता डायरिया और नोहर डेहरिया की बहन की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन मामले के दो आरोपी नोहर डेहरिया और साहिब दास उर्फ राजा डेहरिया करीब साल भर से फरार थे। बिल्हा पुलिस ने पुख्ता जानकारी के बाद दोनों को घेराबंदी कर रायपुर से गिरफ्तार किया ,जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
