

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बिलासपुर आने पर नारी शक्ति की सदस्यों ने की सौजन्य भेंट व बिलासपुर में बढ़ रहे महिला सम्बंधित अपराधों से अवगत कराया।

शुक्रवार को दिल्ली से अल्प प्रवास पर बिलासपुर आई महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा का हर्षिता पांडे के निज निवास पर आगमन हुआ जिस पर नारी शक्ति टीम ने भी वहां जाकर पुष्प भेंट कर उनका स्वागत व श्रीफल शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मान किया,
रेखा शर्मा से नारी शक्ति टीम ने चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराध घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न के बारे में बताया
नारी शक्ति टीम ने यह भी कहा कि जब छतीसगढ में जब हर्षिता पांडेय महिला महिला आयोग की अध्यक्ष थे तब महिला आयोग काफी सक्रिय हुआ करता था महिला संबंधी अपराध की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती थी किंतु अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला आयोग सिर्फ नाम मात्र का रह गया है। अब ना महिला आयोग से आमजन को कुछ सहयोग नही मिल पाता है और ना ही इसे किसी प्रकार की मदद की जा सकती है और टीम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बलात्कार छेड़छाड़ जैसे घिनौने अपराध बढ़ गए हैं। इन सभी चीजों को राष्ट्रीय महिला आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और प्रदेश की ओर विशेष ध्यान रखना चाहिए ।आज इस मुलाकात में टीम की ओर से हर्षिता पांडे के निवास पर नितिशा पमनानी अन्नू विश्वकर्मा ललिता लहरे चंद्रिमा वस्त्रकार सुधा शर्मा सहित नारी शक्ति टीम की सदस्य उपस्थित रहीं।

