देवरी खुर्द में हुआ हिंदू नव वर्ष पर भव्य आयोजन, धर्म जागरण जिला संयोजक बी पी सिंह ने वार्ड वासियों को दी नव वर्ष की बधाई, सजीव झांकी ने किया सबको आकर्षित

बिलासपुर –22 मार्च को हिंदू सनातनी भाई बहनों ने मिलकर हिंदू नव वर्ष का पर्व देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 और 43 में भव्य तरीके से मनाया देवरीखुर्द में ऐसा पहली बार हुआ जब हिंदू नव वर्ष पर प्रभु राम की सजीव झांकी निकाली गई पूरे वार्ड में हिंदू नव वर्ष की रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रभु की झांकी रही दोपहर 3:00 बजे पूरी भव्यता के साथ हिंदू नव वर्ष की रैली का शुभारंभ प्रभु राम भाई लक्ष्मण माता सीता और भक्त हनुमान की आरती उतार कर किया गया इसके पश्चात नववर्ष रैली में आए सभी बड़े बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाओं को माथे पर चंदन लगाकर श्री राम लिखा गया रैली में आए सभी लोगों ने अपने अपने हाथों में भगवा पताका थामी थी प्रभु की आरती के पश्चात बाजे गाजे के साथ रैली जब आगे बढ़ी तो श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में और राम जी की सेना चली के गानों ने देवरीखुर्द में माहौल भक्ति मय हो गया

हिंदू नव वर्ष की यह रैली पंचायत भवन ,फगनी दुकान, बड़ा हनुमान मंदिर, सतबहिनी मंदिर , दुर्गा मंदिर, अटल आवास ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए गदा चौक पहुंची,जहां बी पी सिंह ने कहा हिंदू नव वर्ष आयोजन समिती देवरी खुर्द पांच कई वर्षों से शोभायात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं परंतु इस बार उनका सौभाग्य और प्रभु का आशीर्वाद है कि रैली में बड़ी संख्या में माता बहनों बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए इस शोभा यात्रा में में हजारों की संख्या में वार्ड वासी शामिल हुए जहां गदा चौक में विशाल भोग भंडारे के वितरण के बाद रैली शहर की शोभायात्रा में शामिल हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!