

श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ सहित देवी भागवत कथा का प्रारंभ हो चुका है 23 मार्च 2023 को पीताम्बरा पीठ के कथा मण्डप में देवी भागवत कथा के अवसर पर निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज ने कहा कि सभी देवता मां पीताम्बरा बगलामुखी देवी की कृपा से संसार बनाते हैं सत्ता और सफलता प्राप्त करते हैं ब्रह्मा जी सृष्टि बनाने मे,विष्णु जी पालन करने में, और शिव जी विसर्जन करने में देवी की कृपा से सफल होते हैं।इसलिए देवी की आरती के समय गाया जाता है कि “जय अंबे गौरी मैया जय श्यामा गौरी तुमको निशदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिवजी” स्वामी जी ने कहा कि अन्य पुराणों कार्य-कोटि और कारण-कोटि के मानव,दानव और देवताओं के पुरुषार्थ पराक्रम की और परस्पर हानि-लाभ की चर्चा है। परंतु देवी भागवत में देवताओं पर देवी की कृपा सहयोग एवं सत्ता की चर्चा है।स्वामी जी ने कहा कि सभी प्रकार के पापों का देवी भागवत में श्रवण से नाश हो जाता है कथा में काशी से पधारे महंत श्री सच्चिदानंद सरस्वती जी महाराज,पीताम्बरा पीठाधीश्वर पं.दिनेश जी महाराज आदि की उपस्थिति रही।
