पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–29.8.22
नक्सलियों के आर के डिवीजन ने पर्चे फेक कर तीन लोगों पर जनता का पैसे गबन करने का लगाया आरोप,जनता का पैसे वापस नहीं करने पर जनअदालत में मौत का सजा देने की दी चेतावनी….
पखांजूर,,,
नक्सलियों के आर के डिवीजन ने फेके पर्चे,पी.व्ही.नं.02 ग्रामपंचायत देवपुर से खैरकट्टा पहुंच सड़क पर फेंके पर्चे,पर्चे में तीन लोगो का नाम किया ज़िक्र,कुटु दास,चिंटू बंगाली,विपल्व बंगाली के नाम पर जनता का पैसा लूटने का किया जिक्र,जनता का पैसा ना लौटने पर जनअदालत में मौत का सजा देने का दिया चेतावनी,पखांजुर थाना क्षेत्र के देवपुर पंचायत क्षेत्र का मामला।