

बिलासपुर के मस्तूरी जनपद के ग्राम दर्राभांटा प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में फैली अव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए स्कूल में फैली अव्यवस्था से निजात दिलाने की बात कही। उनका कहना है कि स्कूल परिसर में बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाते हैं, लेकिन स्कूल में फैली गंदगी कचरे का अंबार और बाथरूम से उठने वाली बदबू ने बच्चों का जीना दुश्वार कर दिया है। यही कारण है कि बच्चे स्कूल से अपना मुंह चुरा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिसके कारण ना तो मिड डे मील का कोई मैन्यू है ना कोई व्यवस्था।मध्यान्ह भोजन में मिलने वाले खाने में आय- दिन कीड़े मकोड़े, बाल आदि मिलने की शिकायत भी उन्होंने कलेक्टर से की। गांव दर्राभांटा की उपसरपंच हेमा सोनवानी ने बताया कि मिडिल स्कूल की प्राचार्य रीमा शर्मा स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से जाति विशेष के होने के कारण भेदभाव करती है, साथ ही उनसे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाने को कहती है। बच्चों के विरोध करने पर उन्हें परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देते हुए भविष्य खराब करने की बात कहती है। नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए मामले की जांच करते हुए दोषी शिक्षक पर कार्यवाही करने की बात कही है।साथ ही स्कूल में फैली अव्यवस्था से निजात दिलाने गुहार लगाई।
