रोटरी रॉयल बिलासपुर द्वारा सरकंडा थाना परिसर में वृहद वृक्षारोपण

रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बिलासपुर द्वारा आज सरकंडा थाना परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। हल्की बारिश के बीच नीम, आम, कटहल, बादाम, कदम आदि अनेक फलदार वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीए मनीष गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति रोटरी सत्र 2024-25 का आरंभ भी हम वृक्षारोपण से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य का यह प्रकृति दायित्व है कि अपने जीवनकाल में वह विभिन्न प्रकारों से वृक्षों का उपयोग करते हैं कम से कम उतने वृक्ष तो लगाने ही चाहिए तथा क्लब इस वर्ष 1000 वृक्षों का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि क्लब के इस वर्ष की कार्ययोजना में एक ऑक्सीजोन बनाने की योजना भी शामिल है जिसे इस सत्रांत तक पूरा कर लिया जाएगा। क्लब से सचिव रोटेरियन पी भास्कर नायडू ने सरकंडा थाना स्टॉफ का इस कार्य में उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग सहित पूरा थाना स्टाफ एवं रोटरी रॉयल बिलासपुर से रोटेरियन साथी अमित पाल सिंह टुटेजा, पियूष बजाज, सुमित पाल सिंह सलूजा, मनिंदर सिंह छाबड़ा, सागर बंजारे, उमाकांत शर्मा, मुकेश साहू, सतविंदर सिंह अरोरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!