तकनीक के प्रयोग से किसानों की आय होगी दोगुनी- कुलपति प्रो. चक्रवाल


बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 15 मार्च, 2023 को बेरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि एवं शोध महाविद्यालय, बिलासपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ में मसाला और सुगंधित फसलों की संभावनाएं और क्षमता विषय पर भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत सुपारी और मसाला निदेशालय कालीकट, केरल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14-15 मार्च, 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को नवीन तकनीक का प्रयोग करना चाहिए जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। अर्थव्यवस्था के विकास में किसानों की अहम भूमिका है। सबले बढ़िया, छत्तीसगढ़िया से अपने संबोधन का प्रारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि धरती को मां के रूप में धरतीपुत्र किसान ही सजाता और संवारता है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर साथ मिलकर नवीन तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से उन्नत खेती के संबंध में प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि किसानों को इस तरह की संगोष्ठियों के माध्यम से खेती के विषय में हो रहे नवाचार एवं प्रसंस्करण के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आनंद मिश्रा सदस्य प्रबंध अध्ययन मंडल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने किसानों से आव्हान किया कि किसान खेती की जमीन को न बेचें। किसान और खेती की जमीन रहेगी को देश रहेगा।


संगोष्ठी के संयोजक डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, डीआरएस इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने बेरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि एवं शोध महाविद्यालय, बिलासपुर की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभागियों ने कुल सात सत्रों में 150 शोध पत्र प्रस्तुत किये। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भेंट किये गये तथा विभिन्न संस्थानों द्वारा लगाये गये स्टालों का भ्रमण कर नवीन उत्पादों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
इससे पूर्व मंचस्थ विश्वविद्यालय गीत एवं राज्यगीत का प्रसारण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्लन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आयोजन सचिव डॉ. आर.के.एस. तिवारी अधिष्ठाता ने दो दिवसीय संगोष्ठी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक डॉ. एस.एस. टूटेजा ने व संचालन श्री अजीत विलियम ने किया। संगोष्ठी के सह-संयोजक डॉ. पी.के. जोशी एवं सह-आयोजन सचिव डॉ. एस.के. वर्मा मुख्य अनुसंधानकर्ता बेरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि एवं शोध महाविद्यालय बिलासपुर की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!