

पचपेड़ी पुलिस की सतर्कता से एक ऐसा चोर हाथ लगा है जो ट्रेन से सोने के जेवर पार किया करता था। उसके कब्जे से पुलिस ने 4 लाख रुपये कीमती जेवर बरामद किए हैं। पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मानिकचौरी मेन रोड में एक व्यक्ति अपने पास सोने का जेवर लेकर बेचने के लिए खड़ा है। व्यक्ति संदिग्ध लग रहा था, इसलिए पुलिस ने सूचना के बाद मानिकचौरी पहुंचकर बलौदा बाजार भैंसा पसरा देवार पारा में रहने वाले जयकिशन देवार को हिरासत में लिया । जांच में उसके पास मौजूद पर्स के अंदर सोने के चटकन, मंगलसूत्र, झुमकी, सिक्का मिला। पूछताछ में जय किशन ने बताया कि उसने यह जेवरात ट्रेन से चोरी किये है। जेवरों की कीमत करीब 4 लाख रुपये है । पुलिस ने जेवर जप्त करते हुए जेवर चोर जयकिशन देवार को गिरफ्तार कर लिया है।

