
यूनुस मेमन

बिलासपुर के नए एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर निजात अभियान के तहत लगातार कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने ठेठा डबरी से 120 पाव देशी अवैध शराब जप्त किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद अमेरी क्षेत्र में आदतन बदमाश टोपू प्रजापति के पास से शराब जप्त किया गया। आरोपी पहले भी जुआ सट्टा और अन्य अपराधों में लिप्त रहा है। टोपू प्रजापति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

निजात अभियान के ही तहत बेलगहना पुलिस ने 1.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । जिसकी कीमत ₹16000 है ।अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी कार्यवाही के तहत पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्राम कोनचरा बाजार चौक के पास दबिश दी तो वहां कोनचरा निवासी देवचरण वैष्णव के पास से भारी मात्रा में गांजा मिला। नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

वही नशा मुक्ति के इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती, जरहाभाटा, कुदुदंड , मंगला तालापारा में नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

