बिलासपुर । वनवासी सेवा आश्रम केंदई, मोरगा के तत्वावधान में 42वां विष्णु महायज्ञ एव वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन 10 से 19 मार्च तक किया जाएगा। विष्णु यज्ञ में रूद्राभिषेक शिवार्चन प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक चलेगा। वहीं कलश यात्रा एवं यज्ञ शुभारंभ 10 मार्च को होगा। यज्ञ पूर्णाहुति 19 मार्च को होगी। सामूहिक विवाह महोत्सव 19 मार्च को होगा। इसके अलावा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 11 मार्च से शुरू हो जाएगा। यह 18 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कटघोरा के आचार्य राजपुरोहित पं. चंद्रहास त्रिपाठी भजनानंद महाराज कथा सुनाएंगे।

इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एलसी मढ़रिया पैथोलॉजिस्ट डॉ. भानुप्रताप सिंह, डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेंद्र प्रसाद सामल, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना दास, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार खेत्रपाल, जनरल फिजिशियन डॉ. एसएस मिश्रा, आयुर्वेदाचार्य डॉ. मनोहर टेकचंदानी, एमडी मेडिसिन डॉ. संध्या चंदेल, डॉ. उत्कर्ष देशमुख, आयुर्वेदाचार्य डॉ. मनोज चौकसे, डॉ. चंद्रकुमार जायसवाल, होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र गुप्ता, डॉ. रमापति तिवारी जांच करेंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वनवासियों की सामान्य जांच व निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। महोत्सव में प्रतिदिन भंडारा होगा। इस महोत्सव में भंडारे, सामूहिक विवाह और यज्ञ के लिए जो भी लोग दान करना चाहते हैं कर सकते हैं। समिति के संरक्षक ज्योत्सना चरणदास महंत, सांसद अरुण साव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक शैलेष पाण्डेय, एके चतुर्वेदी, महापौर रामशरण यादव, आरपीएस त्यागी, बिसेसर पटेल, शिवनाथ यादव, सुरेश प्रसाद शर्मा, संजीव चोपड़ा, अशोक कुमार चौधरी हैं। अध्यक्ष बोधराम कंवर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!