आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लेपटॉप एवं मोबाईल किया गया जप्त , मामले में शामिल अन्य आरोपियो को पूर्व में किया गया था गिरफतार, आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपीः- 1. अभिषेक सिंह पिता अनिल सिंह उम्र 23 साल निवासी ब्लाक नंबर 14 / 210 न्यू अलीगंज लोधीरोड थाना लोधी कालोनी दिल्ली (2) विनय कुमार पाण्डेय पिता दिनानाथ पाण्डेय उम्र 43 साल निवासी उपाध्यायविगा थाना बोधगया जिला गया हाल मुकाम किराया अंकुर अपार्टमेंट पटपट गंज मकान नंबर 222 थाना मंडावली जिला पूर्वी दिल्ली

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा विभिन्न अपराधो में लंबे समय से फरार आरोपियो की धरपकड करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू के हमराह में तोरवा पुलिस के द्वारा विभिन्न अपराधो में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जो थाना तोरवा में वर्ष 2022 में प्रार्थी लाहिरी कमलेश निवासी साई धाम गणेश हाईटस क्वाटर नंबर बी / 5 थाना तोरवा जिला – बिलासपुर छ.ग. द्वारा दिनांक 16.08.2022 के 11.00 बजे से 27.07.2022 के 14.30 बजे के बीच अधिकतम राशि कमीशन देने के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एसीएमई कंपनी के नाम पर इक्कीस लाख तिरपन हजार दो सौ बाईस की ठगी करने के संबंध में रिपोई दर्ज कराई थी जिस पर थाना तोरवा में अपराध कमांक 431 2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर विवेचना दौरान पूर्व में मामले में शामिल 04 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया था शेष आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी जो तोरवा पुलिस सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर प्रकरण में शामिल अभिषेक सिंह पिता अनिल सिंह उम्र 23 साल निवासी ब्लाक नंबर 14 / 210 न्यू अलीगंज लोधीरोड थाना लोधी कालोनी सेन्टर दिल्ली तथा विनय कुमार पाण्डेय पिता दिनानाथ पाण्डेय उम्र 43 साल निवासी उपाध्याय विगा थाना बोधगया जिला बोधगया हाल मुकाम किराया अंकुर अपार्टमेंट पटपटगंज मकान नंबर 222 थाना मंडावली जिला पूर्वी दिल्ली का लोकेशन लिया गया जो दिल्ली में ही होना पाये जाने से तत्काल दिल्ली टीम रवाना की गई जहाँ लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को पकडकर पूछताछ किया गया जिनसे पूछताछ करने पर प्रकरण में संलिप्त होना स्वीकार किये जिनसे घटना में प्रयुक्त लेपटॉप एवं मोबाईल जप्त किया गया है आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू, सउनि विदेशी राम साहू, प्र. आर.
किशन लाल, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, गोविंद शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!