


अभियान निजात के तहत सरकंडा पुलिस ने एक बार फिर अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई की है। रात में पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी संतोष सोनी एक ऑटो में बिना वैध दस्तावेज के 5 क्विंटल कबाड़ ले जाता पकड़ाया। इस संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । चोरी का कबाड़ होने के संदेह में वाहन सहित उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इधर निजात अभियान की तरफ तहत नशा मुक्त बिलासपुर के प्रयास में कोतवाली पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया और उन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश दी । साथ ही नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस की मदद करने का भी आह्वान किया।
